असत्यमप्रतिष्ठं ते जगदाहुरनीश्वरम् ।
अपरस्परसम्भूतं किमन्यत्कामहैतुकम् ॥ ८ ॥
asatyam apratiṣhṭhaṁ te jagad āhur anīśhvaram
aparaspara-sambhūtaṁ kim anyat kāma-haitukam
श्लोक ८: वे कहते हैं कि, ब्रह्मांड में सत्य, नैतिकता और दैवीय व्यवस्था का अभाव है, अर्थात विश्व में पूर्ण सत्य और ईश्वर है ही नहीं। यह प्राणियों के मिलन से उत्पन्न होता है, और केवल काम इच्छा से प्रेरित होता है और इन कामुक इच्छाओं को पूरा करने के अलावा इसका और कोई उद्देश्य नहीं है।
Shloka 8: They proclaim, the universe is devoid of truth, morality and divine order. It is generated by the union of beings, driven solely by passion and has no cause other than fulfilment of sensual desires.
Experience the Bhagavad Gita in a modern avatar on the BGFA app, with videos, explanations, lessons and more!