गतसङ्गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।
यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥ २३ ॥
gata-saṅgasya muktasya jñānāvasthita-chetasaḥ
yajñāyācharataḥ karma samagraṁ pravilīyate
श्लोक २३: जो मनुष्य आसक्ति से मुक्त होता है, जिसका मन ज्ञान में स्थित है और अपने कर्तव्यों का पालन एक यज्ञ करने की भावना से करता है, वह कर्म के सभी फलों से मुक्त हो जाता है। ऐसे मनुष्य के कर्म परमेश्वर से आरंभ और उनमें ही विलीन होते हैं।
Shloka 23: He who is free from attachments, has a mind established in knowledge and performs duties as an act of sacrifice, he is freed from all reactions of work. Such a person’s actions begin and end in the Supreme.
Experience the Bhagavad Gita in a modern avatar on the BGFA app, with videos, explanations, lessons and more!