न कर्तृत्वं न कर्माणि लोकस्य सृजति प्रभु: ।
न कर्मफलसंयोगं स्वभावस्तु प्रवर्तते ॥ १४ ॥
na kartṛitvaṁ na karmāṇi lokasya sṛijati prabhuḥ
na karma-phala-saṅyogaṁ svabhāvas tu pravartate
श्लोक १४: देहधारी जीव, जो अपने शरीर का स्वामी होता है, वह न तो किसी कर्म का कारक होता है, ना ही दूसरों को कर्म करने के लिए प्रेरित करता है, और न ही कर्मों का फल उत्पन्न करता है। यह सब तो प्रकृति के गुणों से ही संभव होता है ।
Shloka 14: The embodied living being, who is the master of this body, is neither the instigator of actions, nor causes others to act, nor does he create results of actions. The qualities of material nature (gunas) alone are responsible for these.
Experience the Bhagavad Gita in a modern avatar on the BGFA app, with videos, explanations, lessons and more!