योगयुक्तो विशुद्धात्मा विजितात्मा जितेन्द्रिय: ।
सर्वभूतात्मभूतात्मा कुर्वन्नपि न लिप्यते ॥ ७ ॥
yoga-yukto viśhuddhātmā vijitātmā jitendriyaḥ
sarva-bhūtātma-bhūtātmā kurvann api na lipyate
श्लोक ७: जो मनुष्य कर्मयोग के मार्ग पर दृढ़ रहता है, भीतर से शुद्ध है, स्वयं पर नियंत्रण रखता है, अपने मन व इंद्रियों को वश में रखता है और सभी प्राणियों को अपने समान देखता है, वह कर्म में संलग्न रहते हुए भी कभी कर्मों से बँधता नहीं है।
Shloka 7: One who remains steadfast in the path of Karma Yoga is pure within, is self-controlled, has mastery over the mind and senses and sees all beings as equal to oneself, is never bound by actions despite engaging in them.
Experience the Bhagavad Gita in a modern avatar on the BGFA app, with videos, explanations, lessons and more!