विधिहीनमसृष्टान्नं मन्त्रहीनमदक्षिणम् ।
श्रद्धाविरहितं यज्ञं तामसं परिचक्षते ॥ १३ ॥
vidhi-hīnam asṛiṣhṭānnaṁ mantra-hīnam adakṣhiṇam
śhraddhā-virahitaṁ yajñaṁ tāmasaṁ parichakṣhate
श्लोक १३: जो यज्ञ वैदिक दिशा-निर्देशों पर आधारित नहीं, जिसमें भोजन वितरित नहीं किया जाता, जहां मंत्रों का उच्चारण नहीं किया जाता, और जहां पुरोहितों को दान नहीं दिया जाता और जिसे बिना श्रद्धा के किया जाता है, उसे तामसिक यज्ञ माना जाता है।
Shloka 13: Sacrifice that is not based on scriptural guidelines, where no food is distributed, where no mantras are chanted, and no charity is given to the priests and is performed without faith is considered a Tamasik sacrifice.
Experience the Bhagavad Gita in a modern avatar on the BGFA app, with videos, explanations, lessons and more!