अनिष्टमिष्टं मिश्रं च त्रिविधं कर्मण: फलम् ।
भवत्यत्यागिनां प्रेत्य न तु सन्न्यासिनां क्वचित् ॥ १२ ॥
aniṣhṭam iṣhṭaṁ miśhraṁ cha tri-vidhaṁ karmaṇaḥ phalam
bhavaty atyāgināṁ pretya na tu sannyāsināṁ kvachit
श्लोक १२: जो मनुष्य विरक्त नहीं होते, उन्हें मृत्यु के पश्चात अपने कर्मों का फल मिलता है। ये फल तीन प्रकार के होते हैं - अच्छे, बुरे, या दोनों का मिश्रण। यद्यपि, जिन्होंने अपने कर्मों के परिणामों के प्रति आसक्ति छोड़ दी है, उन्हें ऐसे किसी भी परिणाम का अनुभव नहीं करना पड़ता।
Shloka 12: Those who are not renounced, after death they receive the results of their action which are of three types – whether they be good, bad or a mix of both. However, those who have given up attachment to the results of their action do not experience any such consequences.
Experience the Bhagavad Gita in a modern avatar on the BGFA app, with videos, explanations, lessons and more!