मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु ।
मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे ॥ ६५ ॥
man-manā bhava mad-bhakto mad-yājī māṁ namaskuru
mām evaiṣhyasi satyaṁ te pratijāne priyo ‘si me
श्लोक ६५: अपने मन को मुझमें लगाओ, मेरे भक्त बनो, मेरी पूजा करो और मुझे नमस्कार करो । मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि इस प्रकार तुम मुझे अवश्य प्राप्त कर लोगे, क्योंकि तुम मुझे बहुत प्रिय हो।
Shloka 65: Absorb your mind in Me, become My devotee, worship Me and pay homage to Me. I promise that in this way, you will surely reach Me, for you are very dear to Me.
Experience the Bhagavad Gita in a modern avatar on the BGFA app, with videos, explanations, lessons and more!